Maharajganj

जोगिया गांव में बिना पशु सेड बने हो गया भुगतान... मनरेगा में घपले के बाद एक बार फिर सुर्खियों में घुघली ब्लॉक


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली विकासखंड एक बार फिर मनरेगा घोटाले को लेकर चर्चा में है। इस विकासखंड के जोगिया गांव में वित्तीय वर्ष 2019-20 में मनरेगा से पशुसेड का निर्माण कागजों में करा दिया गया। सिसवा विकासखंड में सामने आए पशु सेड घोटाले के बाद जब गांव में पड़ताल की गई तो मामला सामने आया। भारत सरकार के मनरेगा पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक यहां वित्तीय वर्ष 2019-20 में करीब एक दर्जन से ऊपर लोगों का पशु सेड बनाया गया है। और इसका भुगतान 2020-21 वित्तीय वर्ष में हुआ है। लेकिन करीब आधा दर्जन लाभार्थियों का पशु शेड नही बनाया गया और उसका फर्जी तरीके से भुगतान करा दिया गया है। इस मामले में घुघली विकासखंड में तैनात बीडीओ ने बताया की पशुशेड बिना बने भुगतान हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी। अगर वित्तीय अनियमितता मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची